गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi BJP chief wants to change name of 40 villages
Written By
Last Modified: रविवार, 24 अप्रैल 2022 (07:43 IST)

40 गांवों के नाम बदलना चाहते हैं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, जानिए क्या है वजह?

40 गांवों के नाम बदलना चाहते हैं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, जानिए क्या है वजह? - Delhi BJP chief wants to change name of 40 villages
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की योजना दिल्ली के 40 गांवों के मुस्लिम नामों को बदलने की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केजरीवाल सरकार को दिल्ली के 40 गांवों के नाम बदले का प्रस्ताव भेजेगी जो ‘गुलामी’ के दौर का प्रतीक हैं।
 
उन्होंने कहा कि कोई भी गुलामी की मानसिकता के साथ नहीं रहना चाहता जो ये नाम रेखांकित करते हैं। मुझे कई ग्रामीणों से प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें उन्होंने अपने गांवों के नामों को बदलने का अनुरोध किया है।
 
उन्होंने दावा किया कि भाजपा शासित दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलकर माधवपुरम करने का प्रस्ताव पारित किया था लेकिन दिल्ली सरकार अबतक प्रस्ताव को दबा कर बैठी है और मंजूरी नहीं दे रही है।
 
गुप्ता ने कहा कि स्थानीय पार्षद भगत सिंह टोकस ने प्रस्ताव पेश किया जिसे निगम ने पारित किया और नगर आयोजन विभाग ने सभी ग्रामीणों के हस्ताक्षर से युक्त पत्र को दिल्ली के शहरी विकास विभाग को पिछले साल नौ दिसंबर को भेजा।
 
भाजपा नेता ने दावा किया कि मोहम्मदपुर के अलावा ऐसे 40 गांव हैं जहां के लोग नाम बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इन 40 गांवों में हुमायूंपुर, युसूफ सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सैदुल अजाब, फतेहपुर बेरी, हौज खास और शेख शराय जैसे कुछ नाम शामिल हैं।
 
इस पर आप ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में ऐसे मामलों को लेकर राज्य नामकरण प्राधिकरण है और अगर ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता है तो संबंधित निकाय द्वारा उचित तरीके से समीक्षा की जाएगी और प्रक्रिया के तहत कार्यवाही की जाएगी। ऐसा लगता है कि भाजपा नहीं चाहती कि सरकार निर्धारित प्रक्रिया से चले। ऐसा लगता है कि भाजपा गुंडागर्दी और उपद्रव शुरू करने का मौका तलाश रही है। 
 
गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जो ‘तुष्टिकरण’ की राजनीति करती हैं वे अब ‘बेनकाब’ हो रही हैं क्योंकि उनकी वोट बैंक की राजनीति ‘ध्वस्त’ हो रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बेडरूम में चार्ज हो रही थी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी, आग लगने से बुजुर्ग की मौत