• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi records 419 coronavirus cases; death toll reaches 10,939
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मार्च 2021 (19:56 IST)

दिल्ली में कोरोना की लहर, लगातार तीसरे दिन 400 से ज्यादा नए मामले

दिल्ली में कोरोना की लहर, लगातार तीसरे दिन 400 से ज्यादा नए मामले - Delhi records 419 coronavirus cases; death toll reaches 10,939
नई दिल्ली। देश की राजधानी में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 419 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमित होने की दर 0.56 प्रतिशत रही। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 400 से अधिक नए मामले सामने आए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़े से मिली।
 
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि अचानक प्रतिदिन 400 से अधिक नये मामले सामने आना ‘चिंताजनक नहीं’ है। उन्होंने साथ ही इस बात पर जोर दिया कि संक्रमित होने की दर अभी भी एक प्रतिशत से नीचे है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन के अनुसार शहर में शनिवार को कोविड-19 के 419 नए मामले सामने आए जबकि तीन और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 10,939 हो गई।
 
शुक्रवार को कोविड-19 के 431 नए मामले सामने आए थे जो कि दो महीनों से अधिक समय में एक दिन में सामने आने वाली सबसे अधिक संख्या है, वहीं गुरुवार को 409 नए मामले सामने आए थे।
 
दिल्ली में बुधवार को 370 नए मामले और मंगलवार को 320 नए मामले सामने आए थे। शहर में बुधवार को संक्रमण से तीन और मंगलवार को चार मरीजों की मौत हुई थी।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी को कुल 585 नये मामले और 3 जनवरी को 424 नये मामले सामने आये थे। प्रतिदिन सामने आने वाले कोविड-19 के मामले 11 जनवरी को घटकर 306 हो गए थे और 12 जनवरी को यह फिर से बढ़कर 386 हो गए थे। फरवरी में संक्रमण के मामले कम होने लगे थे। 26 फरवरी को, महीने का एक दिन में सबसे अधिक 256 नये मामले सामने आए थे।
 
बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को सामने आये कोरोना वायरस के इन नये मामलों से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,43,289 हो गई। शहर में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 2,207 हो गई जो कि शुक्रवार को 2,093 थी।
 
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने कोविड-19 मामलों में ‘अचानक हुई इस वृद्धि’ के लिए लोगों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और यह मानने को जिम्मेदार ठहराया है कि "अब सब ठीक है।’’
 
बुलेटिन में कहा गया कि शुक्रवार को की गई कुल जांच की संख्या 74,326 थी, जिसमें 47,120 आरटी-पीसीआर जांच और 27,206 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि शनिवार को घर पर पृथकवास में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 1,204 हो गई जो शुक्रवार को 1,097 थी। इसमें कहा गया कि अभी तक 6.30 लाख से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बुरहानपुर में कोरोना मामले बढ़ने से हड़कंप, हाट पर लगा प्रतिबंध