शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi, lockdown, curfew, police
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 अप्रैल 2021 (14:23 IST)

न कर्फ्यू पास, न मास्‍क, पुलिस ने रोका तो कहा मैं इसे ‘किस’ करूंगी इसलिए नहीं लगाया मास्‍क!

न कर्फ्यू पास, न मास्‍क, पुलिस ने रोका तो कहा मैं इसे ‘किस’ करूंगी इसलिए नहीं लगाया मास्‍क! - Delhi, lockdown, curfew, police
औकात में रहो, मैं एसआई की बेटी हूं, यूपीएससी का मेन्‍स क्‍कियर किया है मैंने, मुझे नियम मत सिखाओ

लॉकडाउन के दौरान पुलिस को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्‍यादातर लोग कोविड प्रोटोकाल फॉलो कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो पुलिस को तरह तरह से परेशान कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस का सामना रविवार को दरियागंज इलाके में एक युवती की से हो गया। वो एक शख्‍स के साथ कार में बैठकर जा रही थी।

दोनों के पास न कर्फ्य पास था और न ही मास्‍क ही लगा रखा था। पुलिसकर्मियों ने जब इस कार को रुकवाया तो दोनों पुलिसकर्मियों पर ही बरस पड़े। युवती ने पहले तो कहा कि उसके पिता पु​लिस में सब इंस्पेक्टर हैं। ​पुलिसकर्मी जब इस रौब से दबाव में नहीं आए, तो महिला ने सीधे कहा- ‘मुझे इसे ‘किस’ करना है, क्या कर लोगे!’

बाद में उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी। वीडियो में भी यह साफ देखा जा सकता है। युवती ना सिर्फ पुलिस पर बुरी तरह चिल्ला रही है, बल्कि उसे ‘औकात में’ रहने की धमकी भी देती है।

सोशल मीडिया में इस घटना के वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में महिला यह कहती भी दिख रही है,
वो आगे कहती है, ‘मैं अगर सीधी पड़ी या पब्लिक सीधी पड़ी तो तुम और तुम्हारा मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री सारे चने बेचते फिरेंगे। शर्म नहीं आती तुम लोगों को… मैंने यूपीएससी का मेंस एक्जाम क्लियर किया है और मुझे सारे नियम-कायदे पता हैं’