गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Death toll in Corona virus in America crosses 22 thousand
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (12:17 IST)

दुनिया में कोरोना से अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें, आकंड़ा पहुंचा 22 हजार के पार

दुनिया में कोरोना से अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें, आकंड़ा पहुंचा 22 हजार के पार - Death toll in Corona virus in America crosses 22 thousand
न्यूयॉर्क। अमेरिका कोरोना वायरस से संक्रमित होने और इसके कारण होने वाली मौत के मामले में दुनियाभर में शीर्ष पर पहुंच गया गया है।
 
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंच गया है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इस जानलेवा विषाणु से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
 
जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्याल के आंकड़ों के अनुसार रविवार को दोपहर तक यहां पर इस जानलेवा विषाणु से 5.51 लाख लोग संक्रमित थे तथा 22020 लोगों की इसके कारण मृत्यु हुई थी। 
 
न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित : न्यूयार्क राज्य कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इस राज्य में अब तक 1.90 लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा 9385 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यू जर्जी में 61850 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 2350 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और लुइसियाना में कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। 
 
सबसे ज्यादा मौतें :  वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण अमेरिका में सबसे अधिक 22020 लोगों की मौत हुई है, जबकि इटली में 19899 और स्पेन में 17209 लोगों ने जान गंवाई है।  फ्रांस में कोरोना से 14000 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 1.34 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

इसके अलावा ब्रिटेन में कोरोना से 657 और लोगों की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10612 हो गई है। वैश्विक महामारी कोरोना से दुनियाभर में अब तक 11.42 लाख लोगों की मौत हुई है, जबकि 18.49 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सहारनपुर में 10, बस्ती में 4, बुलंदशहर 2 Corona संक्रमित मिले