शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमेरिका में Corona से मौत के मामले 4.50 लाख के पार, रोज हो रही 3 हजार लोगों की मौत
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (08:56 IST)

अमेरिका में Corona ने ली 4.50 लाख की जान, रोज हो रही करीब 3 हजार की मौत

Coronavirus | अमेरिका में Corona से मौत के मामले 4.50 लाख के पार, रोज हो रही 3 हजार लोगों की मौत
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोनावायरस से मौत के मामले गुरुवार को 4.50 लाख के पार पहुंच गए। देश में संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई है और कोविड-19 के कई टीके देश में लगाए जा रहे हैं। इस सबके बावजूद वायरस से रोजाना 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है।
रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की नई निदेशक डॉ. रोशेल वेलेंस्की ने बताया कि संक्रामक रोगों के विशेषज्ञों का मानना है कि मृतक संख्या में जल्द गिरावट आने लगेगी। लेकिन साथ ही यह डर भी है कि मामले कम होने और अस्पतालों में कम मरीजों के भर्ती होने से लोग ढिलाई कर सकते हैं।
 

डॉ. रोशेल वेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि हम अब भी खराब स्थिति में हैं। देश में बुधवार को कोविड-19 से 3,912 लोगों की मौत हुई थी। 12 जनवरी को कोविड-19 से यहां 4,466 लोगों की मौत हुई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन पर सांसदों का लोकसभा स्‍पीकर को खत, कहा- गाजीपुर बॉर्डर पर भारत-पाक सीमा जैसे हालात