गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. dcgi grants emergency use permission to single dose sputnik light covid-19 vaccine in india
Written By
Last Modified: रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (22:16 IST)

स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को DCGI की मंजूरी, कोविड के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला 9वां टीका

स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को DCGI की मंजूरी, कोविड के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला 9वां टीका - dcgi grants emergency use permission to single dose sputnik light covid-19 vaccine in india
नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ जारी जंग के बीच भारत को इससे लड़ने के लिए 9वां टीका मिल गया है। ड्रग्‍स कंट्रोलर जनल ऑफ इंडिया (DCGI) ने रूस में बना सिंगल डोज स्‍पूतनिक लाइट (Sputnik Light) वैक्‍सीन के आपातकालीन इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है।

अब तक भारत में जो भी वैक्‍सीन लगाए जाते हैं, उनमें कम से कम दो डोज निर्धारित है जबकि कुछ लोगों को वैक्‍सीन के बूस्‍टर/प्रिकॉशन डोज भी लगाए जा रहे हैं।
केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को DCGI द्वारा सिंगल डोज स्‍पूतनिक लाइट वैक्‍सीन को आपातकालीन इस्‍तेमाल के लिए मंजूरी दिए जाने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी।

उन्‍होंने कहा कि DCGI ने भारत में सिंगल डोज स्‍पूतनिक लाइट कोविड-19 वैक्‍सीन के इमरजेंसी इस्‍तेमाल की अनुमति दे दी है। यह कोविड के खिलाफ देश में लगाई जा रही 9वीं वैक्‍सीन है। इससे महामारी से लड़ने में देश के सामूहिक प्रयास को और ताकत मिलेगी।
ये भी पढ़ें
राजकीय सम्मान के साथ भारत रत्न लता मंगेशकर का हुआ अंतिम संस्कार, PM मोदी के साथ ही कई हस्तियों ने दी विदाई