शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Data Story : Corona cases in May
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 5 मई 2021 (13:31 IST)

Data Story : भारी पड़े मई के पहले 5 दिन, 19 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित, 17858 लोगों की मौत

Data Story : भारी पड़े मई के पहले 5 दिन, 19 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित, 17858 लोगों की मौत - Data Story : Corona cases in May
नई दिल्ली। कोरोना का कहर अप्रैल की तुलना में मई में ज्यादा तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। मई के पहले 5 दिनों में ही 19 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी ने इन 5 दिनों में 17858 लोगों की जान ले ली।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो मई के पहले ही दिन देश में पहली बार 4 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। इसके बाद 4 मई तक मरीजों की संख्या में कमी दिखाई दी। 4 मई को 3,57229 नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि 5 मई एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा गया। इस दिन 382315 नए मामले सामने आए।

इस तरह मई में अब तक 19,02,172 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं। प्रतिदिन औसत रूप से 3.80 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं।
 
इससे पहले अप्रैल में औसतन 2.20 लाख मामले प्रतिदिन सामने आए थे। 1 अप्रैल को देश में 72,330 कोरोना संक्रमित मिले थे। देखते ही देखते आंकड़ा 1 लाख, 2 लाख और 3 लाख के स्तर को पार करते हुए 4 लाख के करीब पहुंच गया। आंकड़े स्थिति की भयावहता बता रहे हैं।
 
मई में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पहले 5 दिनों में 17,858 नए मामले सामने आए। कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा 3780 लोग 5 मई को मारे गए। इन 5 दिनों में औसतन 3571 लोग रोज मारे जा रहे हैं।
 
यदि हम सिर्फ अप्रैल महीने की बात करें तो 1 तारीख को मौत का आंकड़ा 459 था, जबकि 30 मार्च आते-आते यह ग्राफ चढ़कर 3,498 तक पहुंच गया। अप्रैल के 30 दिनों में देश में 45403 लोग मारे गए थे।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा, 3 दिन में दिल्ली को कितनी ऑक्सीजन दी