शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पिता की कोरोना से मौत के सदमे में बेटी जलती चिता में कूदी
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 मई 2021 (12:45 IST)

पिता की कोरोना से मौत के सदमे में बेटी जलती चिता में कूदी

Burning pyre | पिता की कोरोना से मौत के सदमे में बेटी जलती चिता में कूदी
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक ह्रदयविदारक घटना में 34 साल की एक युवती कोरोनावायरस संक्रमण से मृत्यु के शिकार अपने पिता की जलती चिता में कूद गई। पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस ने युवती को सरकारी अस्पताल पहुचाया, जहां गंभीर हालत के कारण उसे जोधपुर भेज दिया गया।

 
मिली सूचना के अनुसार कोविड-19 से संक्रमित दामोदरदास (73) की मंगलवार सुबह मौत हो गई। बाड़ेमर शहर पुलिस थाने के प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि दामोदरदास के 3 बेटियां हैं। सबसे छोटी बेटी चंद्रकला (34) ने अंत्येष्टि स्थल पर जाने की जिद की, क्योंकि परिवार में कोई पुरुष सदस्य नहीं है। वहां पर वह अपने पिता की जलती चिता में कूद गई।

 
मौजूद लोगों ने किसी तरह से उसे वहां से निकाला और पुलिस व एम्बुलेंस को बुलाया। उसे बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रकला को जोधपुर भेज दिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
RBI खरीदेगा 20 मई को और 35 हजार करोड़ रुपए की सरकारी प्रतिभूतियां