औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,274 नए मामले सामने आए और 14 मरीजों की मौत हो गई।
मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में औरंगाबाद कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां संक्रमण के 550 नए मामले सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद परभणी में 59 नए मामले सामने आए और 3 लोगों की मौत हो गई।
नांदेड़ में 225 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। जालना में 182 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। हिंगोली में 34 नए मामले सामने आये और एक व्यक्ति की मौत हो गई।
