• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. सीएम शिवराज बोले, आप ऐसा काम न करें कि Lockdown लगाना पड़ा
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मार्च 2021 (00:18 IST)

सीएम शिवराज बोले, आप ऐसा काम न करें कि Lockdown लगाना पड़े

ShivrajSinghChauhan
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवार को इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग ऐसा काम न करें कि जिससे कि लॉकडाउन लगाना पड़े।
चौहान यहां के जनभागीदारी से निर्मित एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां कहा कि जनता को समझना होगा कि अभी कोरोना गया नहीं है लिहाजा मास्क आवश्यक रूप से पहनें, 2 गज की दूरी बनाए रखें और जनभागीदारी से इस महामारी की रोकथाम में सकारत्मक साथ दें। फैलती महामारी में लॉकडाउन लगाने से न केवल लोक स्वास्थ्य प्रभावित होता है बल्कि आर्थिक स्थिति भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें अकसर लोकहितैषी कार्यों के लिए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मिलना होता है। उनसे मिलने के पहले कोरोना की जांच आवश्यक है। यही वजह है कि लगातार कोरोना का टेस्ट कराने पर वे अब तक निगेटिव होकर स्वस्थ हैं। यूनाइटेड किंगडम के कोरोना स्ट्रेन के 6 रोगी यहां संक्रमित पाए गए हैं तथा वे लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन सरकार के साथ-साथ लोगों की भी जिम्मेदारी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हैरी, मेगन के साक्षात्कार पर बकिंघम पैलेस खामोश, प्रधानमंत्री ने टिप्पणी से किया इंकार