मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. मंगलवार शाम तक कुल 6.31 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया Covid 19 का टीका
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 जनवरी 2021 (00:21 IST)

मंगलवार शाम तक कुल 6.31 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया Covid 19 का टीका

Covid19vaccine
नई दिल्ली। देश में टीकाकरण अभियान की शुरुआत के बाद चौथे दिन यानी मंगलवार शाम तक 11,660 सत्र के जरिए कुल 6.31 लाख स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

इसके मुताबिक मंगलवार शाम 6 बजे तक 3,800 सत्र के जरिए 1,77,368 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। साथ ही कहा गया कि मंगलवार को हुए टीकाकरण की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक सामने आ सकेगी। मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि टीका लगाने के बाद प्रतिकूल प्रभाव (एईएफआई) के केवल 9 मामलों में अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी।
इसके मुताबिक दिल्ली में एईएफआई संबंधी 3 मामलों में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि 1 को राजीव गांधी अस्पताल में निगरानी में रखा गया है, वहीं उत्तराखंड में भी एईएफआई के 1 मामले में अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसी तरह कर्नाटक में 1 व्यक्ति को छुट्टी दी गई जबकि 1 अन्य की हालत स्थिर होने के बावजूद उसे चित्रदुर्ग जिले के अस्पताल में निगरानी में रखा गया है। छत्तीसगढ़ में भी एईएफआई के 1 मामले में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।इस बीच राजस्थान में भी 1 व्यक्ति को निगरानी में रखा गया है।
 
टीकाकरण अभियान के चौथे दिन सफल संचालन का दावा करते हुए मंत्रालय ने कहा कि शाम 6 बजे तक जिन लाभार्थियों को टीका लगाया गया, उनमें बिहार में 42,085, असम में 7,418,, कर्नाटक में 80,686 और केरल में 23,855, मध्यप्रदेश में 18,174, तमिलनाडु में 25,521, गुजरात में 17,581, तेलंगाना में 69,405, उत्तरप्रदेश में 22,644, पश्चिम बंगाल में 42,093 और दिल्ली में 12,441 लाभार्थी शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाइडन के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे पेंस, ट्रंप को नहीं देंगे विदाई