• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bharat Biotech Covaxin
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (08:54 IST)

भारत बायोटेक ने जारी की फैक्टशीट, जानिए किन लोगों को 'कोवैक्सीन' से बचना चाहिए...

भारत बायोटेक ने जारी की फैक्टशीट, जानिए किन लोगों को 'कोवैक्सीन' से बचना चाहिए... - Bharat Biotech Covaxin
नई दिल्ली। भारत बायोटेक ने कोरोना टीकाकरण पर उठ रहे सवालों के बीच एडवाइजरी जारी कर बताया है कि किन लोगों को कोरोना टीकाकरण से फिलहाल बचना चाहिए। भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन को भारत सरकार ने टीकाकरण अभियान में शामिल किया है।
 
भारत बायोटेक के अनुसार कोवैक्सीन गंभीर एलर्जिक रिएक्शन की वजह बन सकती है। इसके कारण सांस लेने में दिक्कत, चेहरे या गर्दन पर सूजन, तेज धड़कन, शरीर पर रैश, चक्कर और कमज़ोरी जैसी समस्या हो सकती है।
 
कंपनी ने एक फैक्टशीट जारी कर बताया है कि किन लोगों को कोवैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए। जानिए किन लोगों को फिलहाल कोवैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।
 
-एलर्जी पीड़ित, बुखार और ब्लीडिंग डिसऑर्डर वाले, वो लोग जो खून पतला करने की दवाई लेते हैं, उन्हें भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन न लगाने की सलाह दी।
- इम्युनिटी को लेकर दवाई लेने वालों को भी कोवैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए।
-गर्भवती महिलाएं और वे महिलाएं जो स्तनपान कराती हैं, उन्हें भी इस वैक्सीन लगाने से मना किया गया है।
-जिन लोगों ने दूसरी वैक्सीन ली है, या फिर किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें भी कोवैक्सीन का टीका नहीं लगवाना चाहिए।
 
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में डॉक्टर, नर्सों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों को ही कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। अवर स्वास्थ्य सचिव मनोहर अगनानी के अनुसार, 3 दिनों के टीकाकरण अभियान में देशभर में 580 लोगों में इसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है। इनमें से भी मात्र 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी। 
 
ये भी पढ़ें
पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी सरकार : नरोत्तम