धमतरी निवासी इस 28 वर्षीय महिला ने एम्स के नियोनेटोलॉजी विभाग के चिकित्सकों की निगरानी में 18 अक्टूबर को तीनों बच्चों को जन्म दिया। तीनों ही बच्चों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई।
धमतरी निवासी कोविड-19 पॉजीटिव महिला (28 वर्ष) को 33 सप्ताह के प्री मैच्योर प्रसव से 18 अक्टूबर को तीन बच्चे हुए हैं। पांच दिनों तक ये बच्चे एनआईसीयू में रहे। दो को ठीक होने के बाद वापस मां के पास भेज दिया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इनकी देखरेख की जा रही है। #COVIDUpdates pic.twitter.com/4Fip9LDW9Q
— AIIMS, Raipur, CG