ठाणे के महापौर ने कोविड-19 से हुई मौत के ऑडिट का निर्देश दिया
ठाणे। ठाणे के महापौर नरेश म्हस्के ने निकाय प्रशासन को ठाणे में कोविड-19 से हुई सभी मौत के ऑडिट का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ठाणे महानगरपालिका आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा को गुरुवार को लिखे एक पत्र में म्हस्के ने इस कार्य के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया।
महापौर ने कहा कि महानगरपालिका और प्रशासन ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया है।
उन्होंने कहा कि महामारी से होने वाली मौत की दर को नियंत्रित करने के लिए निकाय द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की आवश्यकता है।
म्हस्के ने कहा कि निकाय की सीमा में कोविड-19 से हुई मौतों का प्रतिदिन ऑडिट करने के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा सकती है। (भाषा)