शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid-19 : 101 Omicron cases across 11 states in the country:
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (17:41 IST)

Omicron Cases Tally in India : देश के 19 जिलों में Corona संक्रमण की रफ्तार भयावह, 11 राज्यों में Omicron के 101 मामले

coronavirus
नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 11 राज्यों में ओमिक्रोन के 101 मामले मिले हैं। देश में अभी भी 19 जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण बहुत अधिक है। 
अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश में अभी 19 ज़िले ऐसे हैं जहां संक्रमण बहुत ज़्यादा है, वहां साप्ताहिक पॉजिटिविटी 5-10% के बीच है।

केरल में ऐसे 9 ज़िले, मिज़ोरम में 5 ज़िले, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश,पश्चिम बंगाल में ऐसे एक-एक ज़िले हैं। 

5 प्रतिशत से अधिक कोविड मामले संक्रमण दर वाले जिलों को प्रतिबंधात्मक उपायों को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है, जब तक कि यह कम से कम दो सप्ताह के लिए पांच प्रतिशत से कम न हो जाए।
ये भी पढ़ें
PM मोदी को भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रधानमंत्री बोले- धन्यवाद