शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. pfizer pills for coronavirus treatment
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (07:48 IST)

बड़ी खबर, अब फाइजर की गोली से होगा कोरोनावायरस का इलाज...

बड़ी खबर, अब फाइजर की गोली से होगा कोरोनावायरस का इलाज... - pfizer pills for coronavirus treatment
द हेग। यूरोपीय संघ के औषधि नियामक ने गुरुवार को एक परामर्श जारी करके कोविड-19 के इलाज में फाइजर की गोलियों के इस्तेमाल की सलाह दी है। इस बीच फाइजर ने दावा किया है कि यह गोली ओमिक्रॉन के इलाज में भी कारगर है।
 
संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच नियामक ने यह सलाह उन देशों को दी है जो गोलियों के आधिकारिक रूप से बाजार में आने से पहले उसका उपयोग करना चाहते हैं।
 
यूरोपीय औषधि एजेंसी ने कहा कि 27 सदस्य राष्ट्रों वाले यूरोपीय संघ में अभी तक इस गोली के उपयोग को मान्यता नहीं मिली है, लेकिन उन वयस्कों के कोविड-19 के इलाज में इसका उपयोग किया जा सकता है, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं है और जिनके और ज्यादा बीमार होने का खतरा है।
 
एजेंसी ने कहा कि फाइजर की ये गोलियां संक्रमण की पुष्टि होने के तुरंत बाद और लक्षण सामने आने के 5 दिनों के भीतर दी जानी चाहिए। 
 
इससे पहले फाइजर ने दावा किया था कि कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण सामने आने के तुरंत बाद अधिक जोखिम वाले व्यस्कों को यह दवा देने पर हॉस्पिटल में भर्ती होने और मौत का खतरा 89 पर्सेंट तक कम हो गया।
 
फाइजर की यह रिपोर्ट में ऐसे समय में आई है, जब दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के मामले, हॉस्पिटल में लोगों के भर्ती होने की संख्या और मौतें भी बढ़ने लगी हैं। अमेरिका में कोविड से मौतों की कुल संख्या 8 लाख के पास पहुंचने वाली है। 
 
ये भी पढ़ें
उत्तर भारत में 5 दिन पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट