शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Live Updates : 14 August
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अगस्त 2020 (01:10 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में 12,608 नए मामले आए, 364 लोगों की मौत

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में 12,608 नए मामले आए, 364 लोगों की मौत - CoronaVirus Live Updates : 14 August
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) संक्रमण के 64 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 24 लाख के पार पहुंच गई तथा 1007 और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 48 हजार से अधिक हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 
 

01:09 AM, 15th Aug
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,035 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,358 हुई। एक दिन में 60 और रोगियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 2,319 हो गई।

11:59 PM, 14th Aug
-अहमदाबाद में कोरोना के 161 नए मामले सामने आए, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 28,678 पहुंच गई। जिले में कोरोना से अब तक 1,652 लोगों की जान गई है। 

11:57 PM, 14th Aug
-गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,087 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 76,569 हो गई। 15 और मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 2,748 हो गई।

10:50 PM, 14th Aug
-मध्यप्रदेश में कोरोना के 796 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 43,414 पर पहुंच गया। 24 घंटों में 16 लोगों की मौत क बाद कुल मृतक संख्या 1081 हो गई है।

10:45 PM, 14th Aug
-गुजरात में कोरोना वायरस के 1,087 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 76,569 हुई, वहीं 15 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 2,748 पर पहुंच गई।

10:42 PM, 14th Aug
-महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई। 364 नई मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 19,427 हो गई।

04:17 PM, 14th Aug
-वैज्ञानिकों ने कोरोना वारयस संक्रमण संबंधी जांच का एक ऐसा नया एवं किफायती तरीका विकसित किया है, जो कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 वायरस की मौजूदगी के बारे में मात्र 20 मिनट में सटीक जानकारी दे सकता है।

04:15 PM, 14th Aug
-वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के पीड़ितों में लक्षण दिखने के संभावित क्रम का पता लगा लिया है। इससे चिकित्सक अन्य रोगों की आशंका को खारिज कर सकेंगे, मरीजों को जल्द उपचार मिल सकेगा तथा वे स्वयं पृथक-वास के बारे में फैसला लेने में भी सक्षम होंगे।

03:18 PM, 14th Aug
-उत्तराखंड विधानसभा के सभी सदस्यों को अपने वेतन और भत्तों का 30 फीसदी हिस्सा कोविड फंड में दिए जाने को अनिवार्य करने के लिए राज्य सरकार एक अध्यादेश लाई है।

02:37 PM, 14th Aug
मलेशियाई अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड 17 प्रतिशत की गिरावट
कोरोनावायरस महामारी के चलते मलेशिया की अर्थव्यवस्था जून 2020 तिमाही में 17 प्रतिशत घट गई, जो वैश्विक वित्तीय संकट के बाद सबसे बड़ी गिरावट है।

02:35 PM, 14th Aug
-तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,921 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 88,396 हो गई।

01:31 PM, 14th Aug
-ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,977 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 54,630 हो गई।

12:42 PM, 14th Aug
-ब्राजील में एक दिन में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 6 हजार 91 मामले सामने आए हैं, जिससे यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 32 लाख 24 हजार 876 हो गई है। 
-इस दौरान 1262 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 105463 हो गया है।
-ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां कोरोनावायरस का सबसे अधिक प्रभाव है। 

11:04 AM, 14th Aug
-कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मिजोरम सरकार ने एक अतिरिक्त मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की है, जिसका राज्य में होने वाले हर समारोह में पालन किया जाएगा। इस एसओपी का मकसद सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करना है।

10:52 AM, 14th Aug
-राऊ के पूर्व विधायक जीतू जिराती भी कोरोना संक्रमित। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पिछले 7 दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हों वे सतर्क रहें। अगले 5 दिन तक कोई लक्षण दिखते हैं तो अपना सेम्पल देकर जांच कराएं।


10:09 AM, 14th Aug
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 64,553 नए मामले सामने आए, 1007 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,61,191 हुई। इनमें से 6,61,595 एक्टिव मामले, 17,51,556 स्वस्थ और 48,040 की मौत।

08:46 AM, 14th Aug
-उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए दक्षिण कोरिया के साथ लगती सीमा के निकट बड़े शहर काएसोंग में लगा लॉकडाउन हटा दिया है।
-कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी चिंताओं के कारण इस शहर में कई सप्ताह से हजारों लोगों को पृथक-वास में रखा गया था।
-किम ने कहा कि उत्तर कोरिया अपनी सीमाओं को बंद रखेगा और उन्होंने अन्य देशों से किसी भी प्रकार की मदद लेने से इनकार कर दिया।
 

08:05 AM, 14th Aug
-महाराष्‍ट्र में अब तक 1000 कैदी और 292 जेलकर्मी कोरोना संक्रमित। इस महामारी ने 6 की जान ली।

07:54 AM, 14th Aug
-जम्मू-कश्मीर में 14,700 फुट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र कैलाश कुंड झील की तीर्थयात्रा इस साल कोविड-19 के चलते रद्द कर दी गई है।
-भदेरवाह के अतिरिक्त आयुक्त राकेश कुमार ने कहा, 'हालात और मानक संचालन प्रक्रिया के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कैलाश सेवा संघ, सनातन धर्म सभा, धर्मार्थ ट्रस्ट और वासुकी अन्नापूर्णा लंगर के साथ विचार-विमर्श करके इस साल कैलाश यात्रा का आयोजन नहीं करने का फैसला लिया है। यात्रा रद्द होने पर हमें खेद है।'
-कैलाश कुंड यात्रा आठ अगस्त को जम्मू के दो मार्गों छत्तरगला और हायान तथा कश्मीर के भदेरवाह से शुरू होने थी, लेकिन कोविड-19 के चलते इसमें देरी होती रही।

07:51 AM, 14th Aug
Coronavirus: क्यों दुनिया को भरोसा नहीं है कोरोनावायरस की Russian Vaccine Sputnik-v पर

07:51 AM, 14th Aug
-खुद को दिल्ली पुलिस का सहायक उप निरीक्षक बताकर कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों का फर्जी चालान करने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवती को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। 
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट न्यूयॉर्क के अस्पताल में भर्ती