सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. डरावने आंकड़े, देश के 5 राज्यों में Coronavirus संक्रमित मामले 7 लाख के पार
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (15:19 IST)

डरावने आंकड़े, देश के 5 राज्यों में Coronavirus संक्रमित मामले 7 लाख के पार

Coronavirus | डरावने आंकड़े, देश के 5 राज्यों में Coronavirus संक्रमित मामले 7 लाख के पार
नई दिल्ली। देश में 5 प्रमुख राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और उत्तरप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की कुल संख्या 7,16,890 तक पहुंच गई, जो कुल संक्रमितों का 64.12 फीसदी है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,10,455, तमिलनाडु में 1,70,693, दिल्ली में 1,22,723, कर्नाटक में 63,772 और उत्तरप्रदेश में 49,247 है। महाराष्ट्र में कोविड-19 से अब तक 1,69,569 लोग स्वस्थ हुए हैं, वहीं तमिलनाडु में 1,17,915, राजधानी दिल्ली में 1,17,915, कर्नाटक में 23065 और उत्तरप्रदेश में 28,845 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 40,425 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 11,18,043 हो गई है।
 
वहीं इस दौरान 681 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 27,497 हो गई है। संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और रिवकरी दर 62.62 फीसदी हो गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : कोविड-19 से स्वस्थ होकर काम पर लौटे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन