गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 30 April
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (11:14 IST)

CoronaVirus India Update : देश में 3,86,452 नए कोरोना संक्रमित, 3,498 की मौत, 31 लाख से ज्यादा एक्टिव मरीज

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,86,452 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,87,62,976 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 31 लाख को पार कर गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक 3,498 और मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण से अब तक 2,08,330 लोग दम तोड़ चुके हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,70,228 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.90 प्रतिशत है। लोगों के ठीक होने की दर घटकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 1,53,84,418 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि, मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।

इस बीच सरकार ने देशभर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की सप्लाय बढ़ा दी है। अस्पतालों में बेड्स की संख्या बढ़ाने के साथ ही जगह जगह ऑक्सीजन प्लांट भी तैयार किए जा रहे हैं।  

देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। 

इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 29 अप्रैल तक 28,63,92,086 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 19,20,107 नमूनों की गुरुवार को जांच की गई।
ये भी पढ़ें
इसराइल में धार्मिक आयोजन के दौरान मची भगदड़, 40 लोगों की मौत