गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update : 3,23,144 new cases
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (12:04 IST)

CoronaVirus India Update : 6 दिन से कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले, लगातार तीसरे दिन रिकवर हुए 2 लाख मरीज

CoronaVirus India Update : 6 दिन से कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले, लगातार तीसरे दिन रिकवर हुए 2 लाख मरीज - CoronaVirus India Update : 3,23,144 new cases
नई दिल्ली। देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि लगातार तीसरे दिन भी दो लाख से अधिक मरीजों ने इस महामारी को मात दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 2,771 और लोगों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गई। मृत्यु दर गिरकर 1.12 प्रतिशत हो गई।

संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,45,56,209 हुई जबकि रिकवरी दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गई।  एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हो रही है और यह संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गई, जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है।

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2771 लोगों की मौत हो गई। इनमें महाराष्ट्र में 524 मरीजों की, दिल्ली में 380, उत्तर प्रदेश में 249, छत्तीसगढ़ में 226, कर्नाटक में 201, गुजरात में 158 और झारखंड में 124 मरीजों की मौत हुई।

देश में संक्रमण से अब तक 1,97,894 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 65,284 मरीजों की, दिल्ली में 14,628, कर्नाटक में 14,627 , तमिलनाडु में 13,651, उत्तर प्रदेश में 11,414 , पश्चिम बंगाल में 11,009 पंजाब में 8530, आंध्र प्रदेश में 7736 और छत्तीसगढ़ में 7536 मरीजों की मौत हुई है।

भारत में सात अगस्त को कोविड-19 रोगियों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई थी। इसके बाद 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी। देश में 19 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ से अधिक हो गई।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने मतगणना के बाद विजयी जुलूसों पर लगाई रोक