शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus Data Story
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 अगस्त 2021 (15:03 IST)

Data Story : घट रहा है संक्रमण, कोरोना काल में कैसे बीते अगस्त के 21 दिन...

Data Story : घट रहा है संक्रमण, कोरोना काल में कैसे बीते अगस्त के 21 दिन... - CoronaVirus Data Story
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर भले ही कम हो रहा हो लेकिन तीसरी लहर को लेकर कयासों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अगस्त के 21 दिनों में कोरोना के नए मामलों में काफी कमी दर्ज की गई। इस दौरान एक्टिव मरीजों की संख्‍या में भी काफी कमी दर्ज की गई। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी भारी कमी आई।
 
अगस्त 2021 के पहले 21 दिनों में 7,79,293 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं जुलाई में 21 तारिख तक 8,53,489 मामले सामने आए थे। इन दोनों महीनों की तुलना करने पर कोरोना के तेजी से कम हो रहे मामले स्पष्ट देखे जा सकते हैं।
 
7 बार 40000 से ज्यादा मामले : अगस्त में 7 बार 40,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए जबकि 12 बार 30,000 से 40,000 के बीच नए मामले आए। वहीं 2 दिन कोरोना मरीजों की संख्‍या 30,000 से कम रही। 6 अगस्त को सबसे ज्यादा 44,643 नए कोरोना मरीज मिले और अगस्त में सबसे कम मरीज 17 अगस्त को मिले। इस दिन देश में कोरोना संक्रमण के मात्र 25,166 नए मामले सामने आए।
 
जुलाई के 21 दिनों में हुई थी डबल मौते : अगस्त में अब तक 10,156 लोग महामारी की वजह से मारे जा चुके हैं जबकि जुलाई में पहले 21 दिन में कोरोना की वजह से 20,026 लोग काल के गाल में समा गए थे। जुलाई में 2 बार सरकार बैकलॉग क्लियर करते हुए 6 हजार से ज्यादा मौतों का ऐलान किया था। 
151 दिनों में सबसे कम एक्टिव मरीज : स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में कुल 3,23,93,286 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 3,15,97,982 महामारी को मात दे चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़कर 4,33,964 पर पहुंच गई।

एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,61,340 हो गई जो 151 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं स्वस्थ होने की दर 97.54 फीसदी है।
 
20 अगस्त को जाइड्स कैडिला की कोरोना वैक्सीन जोइकोव-डी को भी मंजूरी दे दी गई। 3 डोज वाली यह कोरोनावैक्सीन 12 साल से ऊपर के बच्चों को भी लगाई जा सकेगी।
ये भी पढ़ें
जालंधर में दूसरे दिन भी किसानों का प्रदर्शन, ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित