CoronaVirus India Update : 24 घंटे में मिले 34457 नए मरीज, 375 लोगों की मौत
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस का कहर अभी भी जारी है। कभी कोरोना के आंकड़े राहत भरे होते हैं तो कभी इसका कहर बढ़ता दिखाई देता है। पिछले 24 घंटे में देश में 34457 नए मरीज मिले जबकि 375 लोगों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 3,23,93,286 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,33,964 पर पहुंच गई।
एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 3,61,340 हो गई जो 151 दिनों में सबसे कम है तथा संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। वहीं स्वस्थ होने की दर 97.54 फीसदी है, जो कि पिछले साल मार्च से सबसे ज्यादा है।
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,265 की कमी आई है। संक्रमण की दैनिक दर 2 प्रतिशत दर्ज की गयी। पिछले 26 दिनों में यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 57 दिनों से यह तीन प्रतिशत से कम है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 57.61 करोड़ खुराक दी गई है।
कोविड-19 का पता लगाने के लिए शुक्रवार को 17,21,205 नमूनों की जांच की गई। इनमें से अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 50,45,76,158 पर पहुंच गई। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,15,97,982 हो गई। मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।