रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Virus: Indian aircraft evacuate 5 foreigners from Diamond Princess
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (17:21 IST)

Corona Virus : भारतीय विमान ने 5 विदेशियों को डायमंड प्रिंसेस से निकाला, श्रीलंकाई पीएम ने जताया आभार

Corona Virus : भारतीय विमान ने 5 विदेशियों को डायमंड प्रिंसेस से निकाला, श्रीलंकाई पीएम ने जताया आभार - Corona Virus: Indian aircraft evacuate 5 foreigners from Diamond Princess
कोलम्बो। प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने जापान में योकोहामा तट के पास एक जहाज पर सवार श्रीलंका के दो नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए गुरुवार को भारत को धन्यवाद दिया। इस जहाज पर सवार कुछ लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

एअर इंडिया के एक विमान से गुरुवार को 119 भारतीयों को वापस लाया गया। भारतीय नागरिकों के साथ जिन विदेशियों को वहां से वापस लाया गया उनमें श्रीलंका के दो और नेपाल, दक्षिण अफ्रीका तथा पेरू का एक- एक नागरिक शामिल है।

राजपक्षे ने बयान जारी कर कहा कि कोलंबो में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त ने उन्हें सूचित किया कि डायमंड प्रिंसेस जहाज पर सवार श्रीलंका के दो नागरिकों को टोक्यो से बाहर निकाल लिया गया और वे दिल्ली में सुरक्षित पहुंच चुके हैं।

बयान में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी), भारत सरकार को आभार कि उन्होंने नागरिकों को सुरक्षित निकाला।'

टोक्यो के नजदीक योकोहामा बंदरगाह पर तीन फरवरी से खड़े डायमंड प्रिंसेस जहाज में सवार 3711 व्यक्तियों में ये लोग भी शामिल थे। 
ये भी पढ़ें
Delhi Violence : दिल्ली का एक पार्षद ऐसा, जो मुस्लिम पड़ोसी को बचाने के लिए दंगाइयों से भिड़ गया!