मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona report negative of 1354 patients in 1407 samples in Indore
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Modified: शनिवार, 9 मई 2020 (01:47 IST)

इंदौर में 1407 सैंपलों में 1354 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, 53 नए Corona मरीज मिले, कुल संक्रमित 1780

इंदौर में 1407 सैंपलों में 1354 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, 53 नए Corona मरीज मिले, कुल संक्रमित 1780 - Corona report negative of 1354 patients in 1407 samples in Indore
इंदौर। कोरोना महामारी में देश के टॉप 20 रेड जोन में चौथे नंबर पर शुमार इंदौर में शुक्रवार को 53 नए मरीजों के मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1800 के नजदीक पहुंच गया है। एक नई मौत हुई और कुल मृतक संख्या 87 पर पहुंच गई। देर रात जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 1407 सैंपलों में 1354 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया ने बताया कि शुक्रवार को कुल टेस्ट किए सैंपलों की संख्या 1407 रही, जिसमें से 53 मरीजों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 1353 मरीजों की रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया। 53 नए मरीजों के साथ शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1780 पर पहुंच गई है।
 
डॉ. जड़िया के मुताबिक शुक्रवार को 69 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इस तरह अब तक कुल 732 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 961 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं।
इससे पूर्व भोपाल से शाम 6 बजे जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 781 कोरोना मरीजों की हालत स्थिर है जबकि 197 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। भोपाल में 679 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 278 मरीजों की हालत स्थिर और 23 मरीजों की हालत गंभीर है। यहां पर कोरोना से 24 मौतें हुई हैं। 354 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
 
शाम 6 बजे के बुलेटिन में इंदौर की नई 1 मौत को शामिल नहीं किया गया था। इंदौर में जहां कुल 87 मौतें हुई हैं, वहीं भोपाल में 24, उज्जैन में 43, खरगोन में 8, खंडवा में 7, जबलपुर में 5 और मंदसौर, बुरहानपुर व ग्वालियर में 44 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।
ये भी पढ़ें
Corona को लेकर टीके व दवा के विकास पर काम कर रहा है DRDO