• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Patient dies due to electricity problem in Hamidiya hospital Bhopal
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 दिसंबर 2020 (12:01 IST)

भोपाल में हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में बिजली गुल, 3 मरीजों की मौत

Hamidiya hospital
भोपाल। भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड में रात्रि में बिजली गुल होने और बैकअप सिस्टम के उचित ढंग से कार्य नहीं करने के कारण 3 मरीजों की मौत हो गई।
 
अस्पताल सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली अचानक चली गई। बैकअप सिस्टम के जरिए भी मात्र लगभग दस मिनट तक बिजली रही। इसके बाद कोरोना मरीजों के इलाज संबंधी उपकरणों की दक्षता प्रभावित हुई और इसके चलते मरीजों की मृत्यु हो गई।
 
बताया गया है कि अस्पताल के डीजल जनरेटर सिस्टम में खामियों के कारण बैकअप के जरिए बिजली प्रवाह नहीं हो सका।
 
कोरोना वार्ड के गंभीर मरीजों को तुरंत आवश्यक आपातकालीन उपचार भी देने के प्रयास किए गए, लेकिन मरीजों मृत्यु हो गई  लगभग एक घंटे के बाद बिजली आ पाई।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमीदिया अस्पताल में सुबह 5 बजकर 58 मिनिट पर लाइट गई, वहां बैकअप के इंतेज़ाम है। मेंटेनेंस के भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन जनरेटर 10 मिनिट के बाद बंद हो गया था। तत्काल प्रभाव से पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है, डीन को नोटिस दिया गया है। जांच रिपोर्ट आज ही दी जाएगी, जो दोषी है कार्यवाही होगी।

हमीदिया प्रशासन ने जो रिपोर्ट दी है, उसके मुताबिक लाइट जाने के कारण मृत्यु नहीं हुई। एक घंटे के भीतर बिजली आ गई थी, 3 मरीजो की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है।
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह मामला संज्ञान में आने के बाद संपूर्ण मामले की जांच के लिए भोपाल संभाग आयुक्त से कहा है। उन्होंने शाम तक इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।