• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona may cause 1 to 2 lakh deaths in America
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 मार्च 2020 (00:19 IST)

Warning : अमेरिका में कहर बन सकता है कोरोना, जा सकती 1 से 2 लाख लोगों की जान

Warning : अमेरिका में कहर बन सकता है कोरोना, जा सकती 1 से 2 लाख लोगों की जान - Corona may cause 1 to 2 lakh deaths in America
न्यूयॉर्क। अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन में संक्रामक रोग मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ ने रविवार को भयावह आशंका जताई कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से 1 लाख से 2 लाख लोगों की मौत हो सकती है। इस बीमारी से देश में करीब 1 लाख 25 हजार लोग संक्रमित हो गए हैं।
 
‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज’ के निदेशक एंथनी फॉकी ने ‘सीएनएन’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही ‘दसियों लाख मामले’ सामने आएंगे और 1 लाख से अधिक लोगों की मौत होगी।
 
उन्होंने कहा, हम जो आज देख रहे हैं, उसके मद्देनजर कोरोना वायरस से 1 लाख से 2 लाख लोगों की मौत हो सकती हैं। हम संक्रमण के दसियों लाख मामले देखेंगे।
 
‘जॉन्स हॉप्किन्स कोरोना वायरस संसाधन केंद्र’ के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस से 1 लाख 24 हजार 763 लोग संक्रमित हैं और 2 हजार 612 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
वैश्विक स्तर पर इस वायरस से 6,84,652 लोग संक्रमित हैं और इस बीमारी से 32,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
Corona virus को लेकर सामने आया डराने वाला सच