गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona India Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (10:22 IST)

Corona India Update : तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना के एक्टिव मरीज, 24 घंटे में 81514 ठीक

Corona India Update : तेजी से कम हो रहे हैं कोरोना के एक्टिव मरीज, 24 घंटे में 81514 ठीक - Corona India Update
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। पिछले 24 घंटे में 81514 इस महामारी से ठीक हो गए। गुरुवार को कोरोनावायरस 67,735 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 73 लाख पार हो गए और ठीक हुए मरीजों की संख्या 63,83,441 हो गई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में संक्रमण के 67,735 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 73,07,097 तक पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 680 लोगों की जान जाने से देश में मरने वालों की संख्या 1,11,266 हो गई।
 
देश में लगातार 7वें दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9 लाख से नीचे रही। आज भी संक्रमण के 75,000 से कम नए मामले सामने आए और लगातार 12 दिनों से मृतक संख्या 1,000 से नीचे रही।
 
भारत में 17 सितंबर को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 97,894 मामले सामने आए थे। नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 8,12,390 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.12% है। कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.52% है।
 
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। यह आंकड़ा 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख की संख्या को पार कर गया।
ये भी पढ़ें
American election : बिडेन ने चंदा करके सितंबर में जुटाए 38 करोड़ 30 लाख डॉलर