शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona, coronavirus, Britain, mask free
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (12:30 IST)

ब्रिटेन में कोरोना पाबंदी से राहत, 19 जुलाई से होगा ‘मास्‍क फ्री’

ब्रिटेन में कोरोना पाबंदी से राहत, 19 जुलाई से होगा ‘मास्‍क फ्री’ - Corona, coronavirus, Britain, mask free
ब्रिटेन में कोरोना की पाबंदियों को करीब करीब पूरा ही खत्म कर दिया गया है। वैक्सीनेशन के दम पर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ब्रिटेन मास्क फ्री देश बनने वाला है।

19 जुलाई को ब्रिटेन में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियों को खत्म कर दिया जाएगा। ब्रिटिश सरकार इस दिन को फ्रीडम डे के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। इसका एलान पीएम बोरिस बोरिश जॉनसन किया।

बोरिश जॉनसन ने कहा, 'हम सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क जैसे सारे नियमों को खत्म करने जा रहे हैं। अगर आप इन नियमों को मानना चाहते हैं तो हम रोकेंगे नहीं'

उन्होंने कहा कि पाबंदियां हटाने की प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरु होगी। हालांकि इस बारे में अंतिम फैसला 12 जुलाई को लिया जाएगा।

चौथे फेज में सिर्फ फेस मास्क और सामाजिक दूरी ही नहीं बल्कि कई पाबंदियों को खत्म किया गया है। नाइट क्लब, म्यूजिक कॉनसर्ट, शादी समारोह, सिनेमा घर और सभी व्यवसायों को फिर से खोलने की इजाजत मिली है।
ब्रिटेन में अब तक 64 फीसदी आबादी को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी है। ब्रिटेन में कोविड-19 से 1,28, 000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जो पश्चिमी यूरोप में सबसे अधिक है। बेहद संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के चलते संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, थावरचंद गहलोत होंगे कर्नाटक के राज्यपाल, मंगूभाई छगनभाई पटेल मध्यप्रदेश के गवर्नर