गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chief Minister Kejriwal wrote a letter to the Prime Minister regarding Corona vaccination
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (23:49 IST)

COVID-19 : टीकाकरण केंद्रों, टीका देने के लिए नियमों में छूट दें : केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र

COVID-19 : टीकाकरण केंद्रों, टीका देने के लिए नियमों में छूट दें : केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र - Chief Minister Kejriwal wrote a letter to the Prime Minister regarding Corona vaccination
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए नियमों में छूट देने का आग्रह किया और कहा कि अगर जरूरी मंजूरी मिल जाए तो 3 महीने के भीतर सभी लोगों का टीकाकरण हो सकता है।

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को अपने पत्र में लिखा है, देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में 
लगातार हो रही वृद्धि से नई चिंता और चुनौती पैदा हो गई है। हमें तेजी से टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाना होगा।केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्रों को खोलने के लिए नियमों में छूट देने और टीका देने के लिए उम्र सीमा को भी खत्म करने की मांग की।

केजरीवाल ने दावा किया कि अगर नए केंद्र खोलने के लिए नियमों को सरल बनाया गया और हर किसी को टीकाकरण की अनुमति दी जाती है तो दिल्ली सरकार तीन महीने के भीतर दिल्ली के सभी लोगों का टीकाकरण कर सकती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बॉम्बे HC के आदेश के बाद एक्शन में CBI, देशमुख के खिलाफ शुरुआती जांच के लिए आज पहुंचेगी मुंबई