शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Central Drugs Authority recommends covaxin for age group 2 to18
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 अक्टूबर 2021 (01:01 IST)

बच्चों के लिए मेड इन इंडिया Vaccine, मंजूरी के बाद लगाई जा सकेगी Covaxin

बच्चों के लिए मेड इन इंडिया Vaccine, मंजूरी के बाद लगाई जा सकेगी Covaxin - Central Drugs Authority recommends covaxin for age group 2 to18
नई दिल्ली। भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण ने 2 साल से 18 साल तक के बच्चों एवं किशोरों को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में भारत बायोटेक का 'कोवैक्सीन' टीका लगाने की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने दो साल से 18 साल तक के बच्चों एवं किशोरों में इस्तेमाल के लिए कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन के दूसरे-तीसरे चरण का परीक्षण पूरा कर लिया है। कंपनी ने इसके सत्यापन तथा आपातकालीन उपयोग की मंजूरी (ईयूएस) के लिए इस महीने की शुरुआत में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को आंकड़े सौंप दिए थे।

कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने आंकड़ों की समीक्षा की और ईयूए के आवेदन पर सोमवार को विचार-विमर्श किया। एसईसी ने अपनी सिफारिशों में कहा, समिति ने विस्तार से विचार-विमर्श करने के बाद कुछ शर्तों के साथ आपात स्थितियों में दो साल से 18 साल तक के आयु वर्ग में टीके के सीमित इस्तेमाल के लिए बाजार में इसका वितरण करने की मंजूरी देने की सिफारिश की है। इन सिफारिशों को अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक को भेजा गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
CM केजरीवाल ने की 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' कैंपेन की घोषणा, बोले- हर साल हो सकती है 250 करोड़ रुपए की बचत