रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Big announcement of Uttar Pradesh government regarding Corona restrictions
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 मार्च 2022 (16:24 IST)

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, सभी कोरोना पाबंदियां खत्‍म, जमकर मनाएं होली का त्‍योहार

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, सभी कोरोना पाबंदियां खत्‍म, जमकर मनाएं होली का त्‍योहार - Big announcement of Uttar Pradesh government regarding Corona restrictions
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण की दरों में प्रभावी रूप से कमी आने के बाद हालात को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने होली महापर्व से ठीक पहले लोगों को बड़ी राहत देने का फैसला किया है। सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों को पूरी तरह से समाप्‍त करने का ऐलान किया है। हालांकि इस दौरान मास्‍क अनिवार्य रूप से पहनना होगा और कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा।

खबरों के अनुसार, प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस से फैले संक्रमण की वजह से जो पाबंदियां लगाई थीं, उन्‍हें पूरी तरह से समाप्‍त करने की घोषणा की है। इसके साथ ही सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि बंद या खुले स्‍थानों में होने वाले शादी समारोह में लोग अब पूरी क्षमता के साथ जा सकते है, हालांकि इस दौरान मास्‍क अनिवार्य रूप से पहनना होगा और कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा।
यह आदेश अपर मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी की ओर से जारी किया गया है। सभी तरह की पाबंदियां खत्‍म होने के बाद अब महीनों से बंद स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क और आंगनवाड़ी केंद्र खुल सकेंगे।

होली पर 2 छुट्टियों का ऐलान : साथ ही प्रदेश सरकार ने इस बार होली पर 2 छुट्टियों का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में 19 मार्च को भी होली का अवकाश रहने की जानकारी दी गई है।

पहले सिर्फ 18 मार्च को ही छुट्टी थी, लेकिन अब 2 दिन यानी 18 और 19 मार्च को अवकाश रहेगा। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से बुधवार को एक अधिसूचना जारी की गई।