शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Argentina closed the country's border
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मार्च 2020 (10:56 IST)

Corona virus का खौफ, अर्जेंटीना ने 2 सप्ताह के लिए बंद की देश की सीमा

Corona virus का खौफ, अर्जेंटीना ने 2 सप्ताह के लिए बंद की देश की सीमा - Argentina closed the country's border
ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बेर्टो फर्नांडीज ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप को फैलने से रोकने के मद्देनजर देश की सीमाओं को अगले 2 सप्ताह के लिए बंद रखने की सोमवार को घोषणा की।
फर्नांडीज ने कहा कि अगले 15 दिनों के लिए अर्जेंटीना की सीमाओं को बंद कर दिया जाएगा। पर्यटकों के लिए सीमाओं को बंद रखा जाएगा जबकि देश के नागरिकों और विदेशी जिनको देश में रहने की अनुमति दी गई है, वे देश की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
 
अर्जेंटीना में 56 लोगों में कोविड-19 से संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ ने कहा, सतर्कता और सावधानी से Corona virus पर नियंत्रण पाएं