• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Coronavirus impact drags Sensex
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 मार्च 2020 (09:54 IST)

शेयर बाजार में कोहराम जारी, सेंसेक्स 1000 और निफ्टी 350 अंक से अधिक नीचे खुला

share market
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में कोरोना वायरस की दहशत बरकरार है। सोमवार को सेंसेक्स 1000 अंक और निफ्टी 350 अंक से अधिक नीचे खुले।
कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स शुक्रवार के 34,103.48 की तुलना में 33,106 अंक पर खुला और बिकवाली के दवाब में शुरुआती कारोबार में लुढ़ककर 32,449.03 अंक आ गया। फिलहाल सेंसक्स 32,458.84 अंक पर 1,645 अंक नीचे है।
 
निफ्टी 350 अंक से अधिक नीचे खुलने के बाद तेजी से घटता हुआ 450 अंक टूटकर 9505 अंक पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें
घबराइए नहीं, जा‍निए मामूली जुकाम-खांसी और कोरोना में अंतर