शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona virus: Heavy fall in rupee amid fears of economic slowdown
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (11:53 IST)

Corona virus: आर्थिक मंदी की आशंका के बीच रुपए में भारी गिरावट

Corona virus: आर्थिक मंदी की आशंका के बीच रुपए में भारी गिरावट - Corona virus: Heavy fall in rupee amid fears of economic slowdown
मुंबई। भारतीय रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82 पैसे की भारी गिरावट के साथ 74.50 रुपए पर आ गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नए कोरोनो वायरस (कोविड-19) को महामारी घोषित कर दिया है जिसके बाद दुनियाभर के बाजारों में कमजोरी देखी गई और इसका भारी असर घरेलू मुद्रा बाजार पर भी हुआ।
 
कारोबारियों ने बताया कि बाजार के प्रतिभागियों ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते आर्थिक मंदी गहराने की आशंका के चलते भारी बिकवाली की। उन्होंने बताया कि घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोर शुरुआत हुई और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते रुपए पर अतिरिक्त दबाव बना।
 
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.68 के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपए को थोड़ा सहारा मिला, लेकिन व्यापारियों का मानना ​​है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका बढ़ गई है।
ये भी पढ़ें
MP Political Crisis Live Updates : दिग्विजय भरेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन, भोपाल आएंगे 'महाराज'