शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Share market falls, investors loses 8 lakh crore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (11:35 IST)

Corona के कहर से शेयर बाजार में तबाही, डूब गए 8 लाख करोड़

Corona के कहर से शेयर बाजार में तबाही, डूब गए 8 लाख करोड़ - Share market falls, investors loses 8 lakh crore
नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने के बाद दुनियाभर के बाजारों में हुई भारी गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजारों में भी देखा गया और शुरुआती कारोबार के दौरान निवेशकों के 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक डूब गए।
 
वैश्विक वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल के बीच 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2400 टूट गया। शेयर बाजार के पतन के चलते निवेशकों के 8.56 लाख करोड़ रुपए डूब गए।
 
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को कारोबार खत्म होने पर 137 लाख करोड़ रुपए था, जो गुरुवार को सुबह 10.30 बजे तक घटकर 128 लाख करोड़ रुपए रह गया। व्यापारियों ने कहा कि वैश्विक रुख के अलावा विदेशी फंड के लगातार बाहर जाने के चलते निवेशकों की भावनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ा।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 3,515.38 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई में 1,789 शेयरों में गिरावट आई जबकि सिर्फ 152 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।