गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Share market recovered 4700 points
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (13:58 IST)

Corona effect : सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 4700 अंक ऊपर आया

Corona effect : सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 4700 अंक ऊपर आया - Share market recovered 4700 points
मुंबई। शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को निचले सर्किट स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार सुधर रहा है। दोपहर के सत्र में सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 4700 अंक से अधिक ऊपर आ चुका है। जबकि निफ्टी दोबारा 9900 अंक से ऊपर पर बना हुआ है।
 
बीएसई सेंसेक्स में 29,388.97 अंक के निचले स्तर से 4,700 अंक से अधिक सुधार देखा गया है। दोपहर एक बजकर 5 मिनट पर यह 1,329.37 अंक यानी 4.06 प्रतिशत बढ़त के साथ 34,107.51 अंक पर रहा। इसी तरह निफ्टी में भी पिछले बंद के मुकाबले एक बजकर 5 मिनट 382.95 अंक यानी 3.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,973.10 अंक पर रहा।
 
सुबह के सत्र में दोनों शेयर बाजारों में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। कारोबार शुरू होने के 15 मिनट के भीतर ही शेयर बाजारों के निचले सर्किट स्तर को छू लेने के बाद बाजार को 45 मिनट के लिए बंद करना पड़ा। सुबह साढ़े 10 बजे के बाद से शेयर बाजारों में कारोबार सामान्य चल रहा है।
 
पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 2,919.26 अंक गिरकर 32,778.14 अंक पर और निफ्टी 868.25 अंक टूटकर 9,590.15 अंक पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : बदली तारीख, अब 29 मार्च की बजाए 15 अप्रैल से होंगे IPL मैच