गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. American company succeeded in preventing Corona infection in mice
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (21:41 IST)

खुशखबर, चूहों में Corona संक्रमण रोकने में सफल रही अमेरिकी कंपनी की Vaccine

खुशखबर, चूहों में Corona संक्रमण रोकने में सफल रही अमेरिकी कंपनी की Vaccine - American company succeeded in preventing Corona infection in mice
यरूशलम। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के साथ साझेदारी में विकसित कोविड-19 टीके के परीक्षण में पाया गया कि उससे ऐसे एंटीबॉडी बने, जिनसे चूहों को नोवेल कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाया जा सका। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।

नेचर मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, इस टीके ने सीरियाई सुनहरे चूहों में मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाया और उन्हें निमोनिया जैसे अनेक रोगों तथा मौत से बचाया जा सका। जॉनसन एंड जॉनसन तथा बर्थ इजराइल डीकोनेस मेडिकल सेंटर (बीआईडीएमसी) द्वारा संयुक्त रूप से विकसित टीके में सामान्य सर्दी-जुकाम के वायरस ‘एडिनोवायरस सीरोटाइप 26’ (एडी26) का इस्तेमाल किया गया है।

बीआईडीएमसी सेंटर फॉर वायरोलॉजी एंड वैक्सीन रिसर्च के निदेशक डैन बरूच ने कहा, हमने हाल ही में देखा कि एडी26 आधारित सार्स-सीओवी-2 टीके ने बंदरों के अंदर मजबूत सुरक्षा प्रणाली विकसित की और अब इसका परीक्षण मनुष्यों पर किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा, हालांकि बंदरों को सामान्य रूप से अधिक गंभीर बीमारियां नहीं होतीं और इसलिए यह अध्ययन करना जरूरी था कि क्या यह टीका चूहों को गंभीर निमोनिया और सार्स-सीओवी-2 से मौत से बचा सकता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh Corona Update : मध्य प्रदेश में Corona के 1658 नए मामले, 30 लोगों की मौत