बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (22:53 IST)

Madhya Pradesh Corona Update : मध्य प्रदेश में Corona के 1658 नए मामले, 30 लोगों की मौत

Madhya Pradesh Corona Update : मध्य प्रदेश में Corona के 1658 नए मामले, 30 लोगों की मौत - Madhya Pradesh Coronavirus Update
भोपाल। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1658 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 70244 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 30 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मृतकों की संख्या 1513 हो गई है।

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से इंदौर में पांच, भोपाल में चार, ग्वालियर एवं जबलपुर में तीन-तीन, खरगोन एवं छतरपुर में दो-दो तथा सागर, रतलाम, धार, राजगढ़, बैतूल, दतिया, सीहोर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़ एवं अशोकनगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 411 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 300, उज्जैन में 80, सागर में 58, जबलपुर में 91, ग्वालियर में 61, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 23 एवं खरगोन में 30 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 279 नए मामले इंदौर जिले में आए हैं, जबकि भोपाल में 209, ग्वालियर में 193, जबलपुर में 170 एवं खरगोन में 67 नए मामले आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 70,244 संक्रमितों में से अब तक 53,257 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं और 15,474 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1042 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि अभी राज्य में कुल 5,764 निषिद्ध क्षेत्र हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
लद्दाख में सीमा पर तनाव के बीच राजनाथ सिंह की चीनी रक्षा मंत्री के साथ बैठक