• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. America's economy once again in severe economic crisis
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (14:23 IST)

Corona से अमेरिका की अर्थव्यवस्था एक बार फिर गंभीर आर्थिक संकट में

Corona से अमेरिका की अर्थव्यवस्था एक बार फिर गंभीर आर्थिक संकट में - America's economy once again in severe economic crisis
वॉशिंगटन। अमेरिका की अर्थव्यवस्था एक बार फिर गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है और इसे उबारने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। अमेरिका की मनोनीत वित्तमंत्री जैनेट एलेन ने यह बात कही है। एलेन ने इसके साथ ही आगाह किया कि यदि इस दिशा में तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो हम स्वनिर्मित संकट की गिरफ्त में आ जाएंगे जिससे आगे और नुकसान होगा।
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने मंगलवार को अपने गृहनगर विल्मिंग्टन, डेलावेयर में अपनी आर्थिक टीम से लोगों को परिचित कराया।  इस मौके पर एलेन ने कहा कि मैंने अपना करियर यह सुनिश्चित करने में बिताया है कि लोग काम करें और इसके साथ सम्मान हासिल करें। निर्वाचित राष्ट्रपति ने भी ऐसा ही किया है। मैंने यह समझ पिछली महामंदी और उसके बाद किए गए सुधार प्रयासों के दौरान देखी है। हम एक बार फिर ऐतिहासिक संकट का सामना कर रहे हैं।
फेडरल रिजर्व की पूर्व चेयरमैन 74 वर्षीय एलेन ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी और उसके प्रभाव से अमेरिका के लोगों को काफी नुकसान हुआ है। इसका हमारे बीच सबसे कमजोर पर अधिक असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि हमने जिंदगियां गंवाई हैं, रोजगार गंवाया है। छोटी कंपनियां टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं या बंद हो गई हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग भोजन और किराया चुकाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक अमेरिकी आपदा है।
 
एलेन ने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि हम तत्काल कार्रवाई करें। इस दिशा में किसी तरह की लापरवाही से हमें अधिक नुकसान होगा। इस मौके पर बिडेन ने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए एलेन से बेहतर कोई नहीं हो सकता। वे पहली वित्तमंत्री हैं, जो फेडरल रिजर्व की चेयरमैन और उससे पहले वाइस चेयरमैन रह चुकी हैं। साथ ही वे राष्ट्रपति की आर्थिक सलाहकार परिषद की चेयरमैन भी रह चुकी हैं। बिडेन ने कहा कि एलेन हमारे समय में सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक दृष्टिकोण रखने वालों में से एक हैं। (भाषा)