गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. मध्यप्रदेश में Covid 19 रोगियों पर लागू होगा एम्स का नैदानिक नियम
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (10:09 IST)

मध्यप्रदेश में Covid 19 रोगियों पर लागू होगा एम्स का नैदानिक नियम

Corona virus
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोविड-19 के रोगियों के उपचार में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नैदानिक नियमों का पालन किया जाएगा।
 
मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मध्यप्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं ने कोविड-19 के लिए चिह्नित देखभाल केंद्र, समर्पित देखभाल केंद्र और कोविड-19 अस्पताल को नई दिल्ली के एम्स द्वारा 21 अप्रैल, 2020 को जारी नैदानिक नियम का अनुसरण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि ये निर्देश समय-समय पर अद्यतन किए जाएंगे।  अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 समर्पित केंद्रों और अस्पतालों में भर्ती रोगियों को पर्याप्त पेय पदार्थ, संतुलित आहार, रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए विटामिन ए, डी, सी तथा जिंक की अनुशंसित खुराक प्रदान की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कानपुर के मेडिकल कॉलेज में हड़कंप, लंबी हो सकती है Corona संक्रमण की चेन...