शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. MP Happiness Dept to help COVID-19 patients, health workers
Written By
Last Modified: रविवार, 26 अप्रैल 2020 (21:54 IST)

कोरोना योद्धाओं और मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए मप्र में फिर से शुरू होगा 'आनंद विभाग'

कोरोना योद्धाओं और मरीजों का मनोबल बढ़ाने के लिए मप्र में फिर से शुरू होगा 'आनंद विभाग' - MP Happiness Dept to help COVID-19 patients, health workers
भोपाल। कोविड-19 के मरीजों और कोविड-19 योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश में फिर से 'आनंद विभाग' चालू किया जाएगा।
 
इस विभाग को पूर्ववर्ती कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार ने बंद कर दिया था और इसकी जगह आध्यात्मिक विभाग बना दिया था।
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति एवं नियंत्रण व्‍यवस्‍थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि 'कोरोना वायरस मरीजों का हल्‍के-फुल्‍के वातावरण में इलाज किया जाए।
 
निरंतर उनका मनोबल बढाया जाए तथा तनाव कम करने के लिए उनका मनोरंजन भी किया जाए।' उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 'आनंद विभाग' को पुनर्जीवित कर आनंदकों की सेवाएं ली जाएं।' चौहान ने कहा कि 'कोविड-19 अस्‍पतालों और पृथक-वास केंद्रों में ऑडियो-वीडियो के माध्‍यम से संगीत, फिल्‍म प्रदर्शन, प्रेरणादायक संदेश तथा मनोरंजक कार्यक्रम दिखाए जाएं। साथ ही कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के कार्य में लगे अमले का भी मनोबल बढ़ाने के लिए कार्य किए जाएं, जिससे वे अपना कार्य बिना किसी तनाव के कर पाएं।' यह जानकारी मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने दी है।
 
चौहान ने अपने वर्ष 2013 से वर्ष 2018 के पूर्व शासनकाल के दौरान यह कहकर 'आनंद विभाग' का गठन किया था कि नागरिकों की खुशहाली एवं परिपूर्ण जीवन के लिए आंतरिक तथा बाह्य सकुशलता आवश्‍यक है। सिर्फ भौतिक प्रगति व सुविधाओं से अनिवार्य रूप से प्रसन्‍न रहना संभव नहीं है।
 
उन्होंने कहा था कि इस अवधारणा को साकार करने के लिए भौतिक प्रगति के पैमाने से आगे बढ़कर आनंद के मापकों को भी समझा जाए तथा उनको बढाने के लिए सुसंगत प्रयास किए जाएं। इस उद्देश्य से राज्‍य सरकार ने अगस्‍त 2016 में आनंद विभाग का गठन किया था।
 
लेकिन, इस विभाग को बाद में कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती सरकार ने बंद कर दिया था और इसकी जगह आध्यात्मिक विभाग बना दिया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Lockdown के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे श्रमिकों के चेहरे पर छाई खुशियां