• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोरोनावायरस के बाद ब्लैक फंगस से कोलकाता में एक महिला की मौत
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 मई 2021 (12:39 IST)

कोरोनावायरस के बाद ब्लैक फंगस से कोलकाता में एक महिला की मौत

black fungus | कोरोनावायरस के बाद ब्लैक फंगस से कोलकाता में एक महिला की मौत
कोलकाता। यहां स्थित एक अस्पताल में 32 वर्षीय एक महिला की म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के कारण मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शहर के हरिदेवपुर की रहने वाली शम्पा चक्रवर्ती को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राजकीय शंभूनाथ पंडित अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह महिला की 'ब्लैक फंगस' के कारण मौत हो गई।

 
स्वास्थ्य विभाग ने 'ब्लैक फंगस' मामलों से निपटने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की है। अधिकारी ने बताया कि अभी राज्य में 5 मरीज इस बीमारी का इलाज करा रहे हैं और ये सभी मरीज पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड से हैं। हम लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्लैक फंगस को लेकर सोनिया का पीएम से आग्रह, 'महामारी' घोषित करने और राहत देने की मांग