• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 मई 2021 (11:22 IST)

देश में कोविड-19 के 2.57 लाख नए मामले, 4,194 और लोगों की मौत

देश में कोविड-19 के 2.57 लाख नए मामले, 4,194 और लोगों की मौत - CoronaVirus India Update
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2.57 लाख नए मामले आए हैं। इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार छठे दिन तीन लाख से नीचे रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,89,290 हो गए हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 4,194 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है।
 
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 29,23,400 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.12 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 87.76 प्रतिशत है। इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,30,70,365 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 21 मई तक कुल 32,64,84,155 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 20,66,285 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 14 लाख 58 हजार 895 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
 
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 16112 कम होकर 369673 हो गए। इस दौरान राज्य में 44493 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5070801 हो गई है जबकि 1263 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 86618 हो गया है।
 
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 11501 घटकर 306719 रह गए। 41032 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1979919 हो गई है जबकि 142 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6994 हो गई है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित पर इलाज के लिए इंजेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे लोग