शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus India Update Data Story
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 मई 2021 (12:56 IST)

Data story : 20 दिन में 67.42 लाख नए कोरोना संक्रमित, 4 दिन बाद 4000 से कम मौतें

Data story  : 20 दिन में 67.42 लाख नए कोरोना संक्रमित, 4 दिन बाद 4000 से कम मौतें - CoronaVirus India Update Data Story
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के लिहाज से मई माह बेहद महत्वपूर्ण रहा। इस माह के पहले 10 दिन में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़े जबकि वहीं 10 मई के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से कमी दर्ज की गई। हालांकि मई में इस महामारी से मरने वालों की संख्‍या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।
 
मई में 67.42 लाख नए कोरोना संक्रमित : देश में मई के 20 दिनों में 67,42,315 लोग करोना से संक्रमित हुए। इस माह 5 बार 4 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। 11 बार लाख से 4 लाख के बीच नए मामले दर्ज किए गए। 4 बार 3 लाख से कम नए मामले सामने आए। 
 
20 दिन में 78794 की मौत : मई में कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। महामारी से इन 20 दिनों में 78794 लोगों की मौत हो गई। 4 मई को माह में सबसे कम 3449 लोग मारे गए तो 7 मई को पहली बार देश में मृतकों की संख्या 1 दिन में 4000 के पार पहुंच गई। 19 मई को सबसे ज्यादा 4529 लोगों की जान गई।
 
एक्टिव मरीजों की संख्‍या में भी भारी कमी : एक्टिव मरीजों की संख्या में भी काफी गिरावट आई है। 10 मई को देश में 37 लाख 45 हजार 237 एक्टिव मरीज थे जो 20 मई तक घटकर 31 लाख 29 हजार 878 रह गए। इस तरह मात्र 10 दिन में करीब 6.15 लाख मरीज रिकवर हुए हैं।
 
एक दिन में 2,76,110 नए मामले : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई। संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई। देश में 4 दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के चार हजार से कम मामले सामने आए हैं।  अभी तक कुल 2,23,55,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 19 मई तक कुल 32,23,56,187 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 20,55,010 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या Telegram ऐप से भी मिल रहा Corona Vaccine के लिए अपॉइंटमेंट? जानिए सच