शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. A gap of 12-16 weeks between 2 doses of Covishield applied in West Bengal
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 मई 2021 (17:05 IST)

पश्चिम बंगाल में Covishield की 2 खुराकों के बीच 12-16 हफ्तों का अंतराल लागू

पश्चिम बंगाल में Covishield की 2 खुराकों के बीच 12-16 हफ्तों का अंतराल लागू - A gap of 12-16 weeks between 2 doses of Covishield applied in West Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों (सीवीसी) ने कोविशील्ड टीके की पहली और दूसरी खुराक लेने के बीच कम से कम 12 हफ्तों या 84 दिनों का अंतराल रखना शनिवार से शुरू कर दिया है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को वापस लौटना पड़ा। इससे पहले कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लेने के बीच छह से आठ हफ्तों का अंतराल था।

वरिष्ठ नागरिक समेत बड़ी संख्या में लोग दूसरा टीका लगाने के लिए दूर-दूर से कोविड टीकाकरण केंद्र आए थे, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा। अपने पति के साथ आईं अधेड़ उम्र की एक महिला ने कहा, हम नैहाटी से आए हैं। हमें पता नहीं था कि टीके लगाने के बीच अंतर बढ़ा दिया है और हमें यहां आने के बाद पता चला कि दूसरा टीका 84 दिनों के बाद लगाया जाएगा।

शहर में 42 दिन बाद दूसरा टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों में कई लोग कतारों में लगे रहे, लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश में कहा था कि कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक 12-16 हफ्तों के अंतराल के बाद दी जाएगी, जो कि पहले छह-आठ हफ्तों के अंतराल पर दी जा रही थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑर्डर दिया था Mouthwash का, पैकेट में आया 13000 की कीमत वाला Redmi Note 10