• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Sputnik V
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (19:42 IST)

रूस से Sputnik V टीके की 30 लाख खुराक की खेप पहुंची हैदराबाद

SputnikV
हैदराबाद। रूस द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके स्पुतनिक वी की 30 लाख खुराक की एक खेप मंगलवार को यहां हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो (जीएचएसी) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक रूस से विशेष चार्टर विमान आरयू-9450 के जरिए मंगलवार को तड़के 3 बजकर 43 मिनट पर स्पुतनिक वी टीके की 30 लाख खुराक यहां पहुंची।

 
जीएचएसी की ओर से हालांकि इससे पहले भी टीके की बड़ी खेपों के आयात का प्रबंधन किया जा चुका है, लेकिन 56.6 टन वजनी टीके की यह खेप भारत में आयात होने वाली अब तक की सबसे बड़ी खेप है। टीके की खेप को विमान से उतारने की पूरी प्रक्रिया 90 मिनट से कम समय तक चली। स्पुतनिक वी टीके के भंडारण के लिए विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। इसे शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान पर रखा जाता है।


गौरतलब है कि डॉ. रेड्डी प्रयोगशाला का रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के साथ भारत में स्पुतनिक वी टीके की 12.5 करोड़ खुराक बेचने को लेकर करार हुआ है। भारत के औषधि महानियंत्रक की ओर से डॉ. रेड्डी प्रयोगशाला को स्पुतनिक वी टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, PM मोदी ने बैठक में लिया फैसला