वैक्सीन पर बवाल, Sputnik V को लेकर डॉ. रेड्डीज ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
नई दिल्ली। डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddys Lab) ने शुक्रवार को कहा कि उसने रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) की देश में आपूर्ति को लेकर किसी भी कंपनी के साथ साझेदारी नहीं की है और उसने इस वैक्सीन की आपूर्ति के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
डॉ रेड्डी और रूस के प्रत्यक्ष निवेश कोष ने एक संयुक्त बयान में कहा कि भारत में केवल डॉ रेड्डीज लेबोटरीज के पास ही स्पूतनिक वी के ब्रांड का अधिकार और इस वैक्सीन पहली 25 करोड़ डोज की आपूर्ति का एकमात्र वितरण अधिकार प्राप्त है।
बयान में कहा गया कि हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि डॉ रेड्डीज ने स्पूतनिक वी वैक्सीन के वितरण के लिए किसी भी अन्य संस्था या कंपनी के साथ साझेदारी नहीं की है। न ही कंपनी ने अपनी ओर से भारत में टीके की आपूर्ति के लिए किसी तीसरे पक्ष या मध्यस्थ को अधिकृत किया है।
उसने कहा कि डॉ रेड्डी ने भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के साथ किसी समझौते के लिए कंपनी की कोई जिम्मेदारी नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में स्पूतनिक वी वैक्सीन के भारत वितरण को लेकर कई कंपनियों के साथ समझौतों की कई निराधार रिपोर्टें आ रही थी। उसके बाद कंपनी ने यह बयान जारी किया है।