गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chief Minister Kejriwal said- Delhi can get Sputnik v Vaccine in June
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (17:25 IST)

COVID-19 : केजरीवाल बोले- दिल्ली को जून में मिल सकती है Sputnik Vaccine

COVID-19 : केजरीवाल बोले- दिल्ली को जून में मिल सकती है Sputnik Vaccine - Chief Minister Kejriwal said- Delhi can get Sputnik v Vaccine in June
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण को महत्वपूर्ण बताते हुए सोमवार को कहा कि रूस के, कोविड-19 रोधी टीके स्पू​तनिक वी की पहली खेप राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जून में मिलने की संभावना है।​

मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी म्यूकर मायकोसिस के 944 मामले हैं। इनमें से 300 मरीजों का केंद्र सरकार के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। केजरीवाल राजधानी के एक स्कूल में मौजूद थे जहां उन्हें पत्रकारों एवं उनके परिवारों के ​लिए विशेष टीकाकरण अभियान की शुरूआत करनी थी।

उन्होंने कहा, हमने इस टीकाकरण अभियान की शुरूआत पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए की है। पत्रकारों की ओर से, उनके लिए एक विशेष अभियान शुरूआत करने की मांग की गई थी। 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए तथा 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण की शुरूआत की जा रही है।

उन्होंने कहा, मैं सभी पत्रकारों से आग्रह करता हूं कि बड़ी संख्या में आगे आएं और टीकाकरण करवाएं। टीकाकरण के माध्यम से ही आप स्वयं को कोरोनावायरस संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ब्लैक फंगस के 944 मामले सामने आए हैं।
उन्होंने कहा, दिल्ली में ब्लैक फंगस संक्रमण के 944 मामले हैं, इनमें से 300 मरीज केंद्र सरकार के अस्पतालों में भर्ती हैं। दवाइयों की बड़े पैमाने पर कमी है। हमें शनिवार को एक हजार इंजेक्शन मिले हैं और रविवार को कुछ नहीं मिला। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को रूस के कोविड रोधी टीके स्पूतनिक वी की खेप का एक हिस्सा मिलने की संभावना है जिसे संबंधित कंपनी 20 जून के बाद आयात करेगी।

उन्होंने कहा, टीके का निर्माण भारत में संभवत: अगस्त में शुरू हो जाएगा। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने आपात स्थिति में कुछ शर्तों के साथ स्पूतनिक वी के उपयोग की अनुमति दे दी है। डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज इस दवा का भारत में आयात करेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
World environment day 2021: प्रकृति को समर्पित है देवयज्ञ और वैश्वदेवयज्ञ