गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona Cases are continuously decreasing in India, rate of recovery increasing
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (14:58 IST)

Data Story: देश में लगातार घट रहे हैं केस, बढ़ रही है रिकवरी की दर

Data Story: देश में लगातार घट रहे हैं केस, बढ़ रही है रिकवरी की दर - Corona Cases are continuously decreasing in India, rate of recovery increasing
नई दिल्ली। भारत में 50 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम 1 लाख 52 हजार 734 नए मामले सामने आए और देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2 करोड़ 80 लाख 47 हजार 534 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20 लाख 26 हजार 92 हो गई है। संक्रमित होने वाले मरीजों की तुलना में अब रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 
 
ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में 3 हजार 128 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3 लाख 29 हजार 100 हो गई।
 
लगातार 18वें दिन रिकवरी ज्यादा : आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 18वें दिन संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक 2 करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 2 लाख 38 हजार 22 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए।
 
मंत्रालय ने बताया कि नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक दर अब 9.07 प्रतिशत है, जो लगातार 7 दिन से 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 9.04 प्रतिशत हो गई है। उसके अनुसार, देश में अभी तक कुल 34 करोड़ 48 लाख 66 हजार 883 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16 लाख 83 हजार 135 नमूनों की जांच रविवार को की गई।
 
7.22 मरीज उपचाराधीन : आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20 लाख 26 हजार 92 हो गई है, जो कुल मामलों का 7.22 प्रतिशत है। देश में अभी तक 2 करोड़ 56 लाख 92 हजार 342 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 91.60 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है।
 
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार और 4 मई को दो करोड़ के पार चले गए।
 
21 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगे टीके : आंकड़ों के अनुसार, देश में सोमवार सुबह सात बजे तक 21 करोड़ 31 लाख 54 हजार 129 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके थे। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,128 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 814, तमिलनाडु के 493, कर्नाटक के 381, केरल के 186, पश्चिम बंगाल के 142, उत्तर प्रदेश के 138 और पंजाब के 127 लोग थे।
 
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें : आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 3,29,100 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 94 हजार 844, कर्नाटक के 28 हजार 679, दिल्ली के 24 हजार 151, तमिलनाडु के 23 हजार 754, उत्तर प्रदेश के 20 हजार 346, पश्चिम बंगाल के 15 हजार 410, पंजाब के 14 हजार 432 और छत्तीसगढ़ के 13 हजार 16 लोग थे।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
अलीगढ़ शराब कांड में नपे 8 अफसर, योगी सरकार ने उठाया कड़ा कदम