• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. lockdown extended till 8 june in bihar
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 मई 2021 (13:23 IST)

Lockdown in Bihar: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्‍यमंत्री नीतीश का एलान

Lockdown in Bihar: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्‍यमंत्री नीतीश का एलान - lockdown extended till 8 june in bihar
पटना। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर बिहार (Bihar) में 8 जून तक लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ा दिया गया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्‍वीट कर इसकी जानकारी दी। 
 
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देते हुए कहा कि व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है। 
उल्लेखनीय है कि बिहार में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर पहले लॉकडाउन की अवधि 15 मई तक थी जिसे बाद में बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया था। आपाद प्रबंधन समिति की बैठक के बाद इसे बढ़ाकर एक जून तक कर दिया गया था। अब यह अवधि 8 जून तक रहेगी। अभी जरूरत के सामान की दुकानों को चार घंटा ही खोला जा रहा है। 
ये भी पढ़ें
कोरोना से ठीक होने के बाद क्‍यों हो रहा ‘कोविडसोम्‍निया’, जानिए क्‍या है कारण और बचने के तरीके?